फ्रांसीसी पर्यटकों के दल ने किया पंचकर्म विशिष्टता केंद्र का भ्रमण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-फ्रांसीसी पर्यटकों के 15 सदस्यीय दल ने मंगलवार को पंचकर्म विशिष्टता केंद्र बूंदी का भ्रमण किया। चिकित्सालय के पीएमओ एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह ने पर्यटकों को भारत की बौद्धिक संपदा आयुर्वेद,पंचकर्म, नाड़ी परीक्षा,योग प्राणायाम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान 7 पर्यटकों ने अपना आयुर्वेद उपचार भी करवाया। फ्रांसीसी पर्यटकों मैरियाना,जैस्मिन, इमैनुएल,रेवल,नादिया,जैम्स, नाइजर ने पंचकर्म विशिष्टता केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को सराहते हुए उत्कृष्ट बताया तथा आयुर्वेद को पूरी मानवता के लिए वरदान बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष मेडिकोट्यूरिज्म/हील इन इंडिया विजन के अनुरूप पंचकर्म विशिष्टता केंद्र बूंदी में आज के पहले तक 26 देशों के 257 विदेशी रोगियों का उपचार किया जा चुका है।