ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

लोकसभाअध्यक्ष को सौंपा 8 सूत्री मांग पत्र

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सर्किट हाऊस में जन सुनवाई के दौरान व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल, सर्राफा व्यापार अध्यक्ष मौजी नुवाल, महा सचिव जसविंदर सिंह जस्सी, कोटा रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, सब्जी मंडी व्यापार संघ अनिल चौबीसा, पुरानी धान मंडी व्यापार संघ माधव प्रसाद विजयवर्गीय, फल फ्रूट व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप राठौर,़ नीरज मेहंदीरता व संतोष जिन्दल द्वारा डबल इंजन की सरकार बनने पर पहली बार बूंदी आएं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बूंदी के पिछड़े हुए विकास को गति देने के लिए 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सभी कार्यों को कराए जाने के लिए आश्वस्त किया।

यह रखी प्रमुख मांगे

– पिछले 7- 8 सालो से दुर्दशा का शिकार हो रहे जैतसागर रोड से दलेलपुरा बाणगंगा रोड को शीघ्र बनवाया जाएं।

– बूंदी शहर में पार्किंग की बहुत आवश्यकता को देखते हुए अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण हो।

– बूंदी मे 108 फीट ऊंचा मॉन्यूमेंटल भारतीय फ्लैग लगवाया जाएं।

– नवल सागर झील व जेतसागर झील की संपूर्ण सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य हो।

– पर्यटन की दृष्टि से चौथ माता, मांधाता बालाजी, मयूरी छतरी, सूरत छतरी, चामुंडा माता जैसे तीर्थ स्थलों पर रोपवे  झूला सहित सौंदर्यीकरण के कार्य करवाएं जाएं।

– कोटा में कई ट्रेन रात्रि विश्राम करने वाली ट्रेनों का संचालन बूंदी तक करवाया जाए।

– बून्दी होते हुए जयपुर अजमेर रेलवे लाइन को चालू करवाया जाए।

– पर्यटन की दृष्टि से पैलेस ऑन व्हील का बूंदी रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो।