ताजातरीनराजस्थान

कोटा–बून्दी की क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 77 करोड़ की स्वीकृति

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटा और बून्दी जिलों में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के स्थायी पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 77 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसमें कोटा जिले के लिए 38 करोड़ और बून्दी जिले के लिए 39 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस फैसले से दोनों जिलों में आवागमन आसान होगा और लोगों को लंबे समय से हो रही परेशानी से राहत मिलेगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर कोटा और बून्दी जिला प्रशासन ने क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी। लगातार बारिश से जगह-जगह गड्ढे बनने से यातायात प्रभावित हो रहा था और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचना मुश्किल हो गया था। प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर राज्य सरकार ने त्वरित निर्णय लिया और स्वीकृति जारी की। पीडब्ल्यूडी अब जल्द ही इन सड़कों के पुनर्निर्माण का काम शुरू करेगा।