ताजातरीनराजस्थान

जिले में 60 दिवसीय “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन – 3.0” का आयोजन 08 दिसंबर तक

बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0” की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में तम्बाकू निषेध के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिए गए।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि 60 दिवसीय “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0” आगामी 08 दिसंबर,2025 तक आयोजित किया जाएगा।
“टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0” की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में अन्य तम्बाकू निषेध गतिविधियों के साथ ही जन-जागरुकता कैम्पेन का आयोजन किया जाएगा। इसमे कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधित स्थानों पर तम्बाकू का विक्रय-सेवन पर रोक लगाने के लिए चालान की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन-जागरुकता विकसित करने संबंधित विविध गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, शैक्षणिक- चिकित्सा संस्थानों इत्यादि को तम्बाकू मुक्त करने के लिये निर्धारित किये गये मापदण्डों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कोटपा उल्लंघन पर चालान कार्यवाही, ग्राम, ब्लॉक व जिला स्तर पर विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन, नारा लेखन, जिला व ब्लॉक स्तर पर रैलियों का आयोजन कर तम्बाकू के दुर्व्यसन के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा। राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस मे जिला स्तर से डिप्टी सीएमएच ओ डॉ प्रदीप शर्मा सहित एंटीसीपी टीम और अन्य कार्मिक उपस्थित रहे l