क्राइमताजातरीनराजस्थान

 585 किलो पत्तल दोने जब्त कर लगाया जुर्माना, भण्डार किया सीज

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नगर परिषद व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त दल ने सिंगल सूज प्लास्टिक कार्यवाही करते हुये इन्द्रा कॉलोनी संस्कृत स्कूल के सामने संचालित मंतरा एंटरप्राइजेज पर छापा मारकर 585 किलो पतल दोने जब्त कर लिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ अभियंता दिलीप मीना, शिवानी नागर पायल पंवार व नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी राहुल सोनी, सफाई निरीक्षक राजकुमार सांगेला, महेन्द्र नायक, जमादार महेश व आकाश झावा ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्यवाही करते हुये मंतरा एंटरप्राइजेज पर छापा मारकर 585 किलो पतल दोने जब्त कर संचालक पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए भंडार को सीज कर दिया है।