राजस्थान

भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 55 यूनिट रक्तदान किया Donated 55 units of blood on the birth anniversary of Lord Parshuram.

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भगवान परशुराम जन्मोत्सव के सप्त दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में राजकीय सामान्य चिकित्सालय बूंदी ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उत्साह पूर्वक 55 यूनिट रक्तदान हुआ। इससे पूर्व बुधवार को बूंदी ब्लड बैंक में मात्र 32 यूनिट ब्लड ही रह गया था। महासभा द्वारा 55 यूनिट रक्तदान के बाद रक्त की कमी से जूझ रहे बूंदी ब्लड बैंक को बड़ी राहत मिली है। शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच, सभाध्यक्ष घनश्याम दुबे,मुख्य शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी राजेन्द्र शर्मा बैंक,अवधेश शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा,राजेश शर्मा,डॉ. कैलाश शर्मा, लोकेश दाधीच ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया।
रक्तदान सच्ची मानवता की सेवा – चर्मेश शर्मा
रक्तदान शिविर प्रभारी राजस्थान बीज निगम निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव लोचन गौतम ने कहा कि बूंदी ब्लड बैंक में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए शिविर का आयोजन सराहनीय हे। भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने कहा कि मानव मात्र के असमय बिमारी दुर्घटनाओं के समय रक्त जीवन देने का काम करता है। शिविर सह संयोजक विकास सनाढ्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शर्मा दंपति ने शादी की सालगिरह पर किया रक्तदान
परशुराम जयंती महोत्सव पर आयेजित रक्तदान शिविर में शर्मा दंपति ने ब्लड बैंक में गुरुवार को रक्तदान कर किया। बीआरकेजीबी वरिष्ठ मैनेजर शरणानंद शर्मा एवं अध्यापिका इंदु शर्मा ने अपनी शादी की 31 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज के हित में युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए, स्वैच्छिक रक्तदान ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति को सुनिश्चित करता हैं, जिससे ब्लड बैंकों में रक्तदान की कमी नहीं आती है।

भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 55 यूनिट रक्तदान किया Donated 55 units of blood on the birth anniversary of Lord Parshuram.

इन्होंने किया रक्तदान
शिविर में राजस्थान बीज निगम के निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा,भाजपा नेता रूपेश शर्मा, कोटा संभाग प्रभारी गौरव शर्मा,ब्राह्मण महासभा शहर अध्यक्ष नीरज पाण्डे,युवा शाखा शहर अध्यक्ष पीयूष शर्मा गुल्लू,जिला महामंत्री मंथन पंचोली, महासभा के अतिरिक महामंत्री धनंजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश सुखवाल, प्रवक्ता नूतन तिवारी,हेमन्त बृजवासी, यशांशि चतुर्वेदी, बंटी जैन लोकेन्द्र, दीपक दाधीच, नम्रता शुक्ला, प्रमोद शास्त्री हर्षुल, प्राध्यापक भारतेंदु गौतम, जितेन्द्र शर्मा, नवनीत गौतम, अंकित दाधीच, तरुण गौतम सुमित शर्मा, विप्र सेना अध्यक्ष मुकेश जोशी, सुनील गौतम बॉबी, छात्र संघ उपाध्यक्ष आयुष बृजवासी, अंशु दाधीच,योगेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, सुनीत शर्मा, आयुष शर्मा, राजेंद्र शर्मा छत्रपुरा, मोहित जोशी, शारिरिक शिक्षक दीपिका पाराशर, आशीष शर्मा, एडवोकेट कमलेश त्रिपाठी, सुनिता जोशी, मुक्तिदत्त शर्मा, अंशु दाधीच, अक्षय शर्मा, अभिषेक झा, नागेश्वर तिवारी, दुष्यंत दीक्षित विकास दीक्षित, महर्षि दाधीच, तरुण पंचोली, पवन शर्मा, द्वारकालाल शर्मा, प्रिंस गौतम, तरुण शर्मा, अनिल शर्मा, यग्नेश शर्मा आदि ने रक्तदान किया।
इन्होंने बढ़ाया रक्तदाताओं उत्साह
शिविर में एडवोकेट राजकुमार दाधीच,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश शर्मा,आयोजन समिति सदस्य स्वपनेश शर्मा,केशव त्रिवेदी,भूपेन्द्र सनाढ्य, अनिल चतुर्वेदी, पं. संदीप चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, लोकेश सुखवाल,संजय पांडेय, एड. संजय शर्मा, छात्रसंघ महासचिव निशा शर्मा,गुंजन शर्मा, सुनील गौतम,कमलेश शर्मा, शिव शर्मा, श्याम सुंदर गौतम, एड. दुर्गाशंकर,अक्षय, क्षेत्रीय, चंदन गौतम,भूपेन्द्र सनाढ्य,आयुष ठाकोर, अमन शर्मा,गोपाल सनाढ्य, भेरूप्रकाश गौतम,मुकेश गौतम तपन दाधीच, देवेश, चिराग आदि ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।