डोल ग्यारस कल, कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा बंजारा डैम पर बेरीकेटिंग लगाने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा आज बंजारा डैम पहुंचकर कल बुधवार को मनाये जाने वाले डोल ग्यारस पर्व की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधो का जायजा लिया गया। डोल ग्यारस का पर्व कल बुधवार को मनाया जायेगा, जिसके तहत विभिन्न मंदिरों से भगवान के विमान निकलेगे तथा चल समारोह के रूप में बंजारा डैम पहुंचकर भगवान को जल विहार कराया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीएम गगन सिंह मीणा, एसडीओपी राजीव गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा, सीएमओ राधेरमण यादव सहित पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड तथा पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने जलझूलनी एकादशी के अवसर पर मनाये जाने वाले डोल ग्यारस पर्व की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से चर्चा की गई। इसके साथ ही बंजारा डैम पर विमान रखने के लिए बनाये गये प्लेटफार्म तथा जलविहार के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, उन्होने निर्देश दिये कि सीप नदी में पानी का बहाव अधिक होने से जलविहार के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये जायें तथा एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जायें। इसके साथ ही जल विहार के लिए विमानों को सुरक्षा के साथ ले जाया जायें और नदी किनारे पर्याप्त बेरीकेटिंग की जायें। रात्रि के समय को दृष्टिगत रखते हुए प्रकाश की उचित व्यवस्था की जायें।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये तथा सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किये जायें।
उल्लेखनीय है कि डोल ग्यारस के अवसर पर विभिन्न मंदिरों से 50 विमान निकलेगे जो टोडी गणेश मंदिर पर एकत्रित होंगे, इसके उपरांत बंजारा डैम तक चल समारोह निकलेगा तथा भगवान को जलविहार कराया जायेगा। इसके उपरांत बंजारा डैम स्थित हनुमान मंदिर पर आरती होगी।
इस अवसर पर डोल ग्यारस चल समारोह के मार्ग पर एसडीएम गगन सिंह मीणा तथा एसडीओपी राजीव गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं का अवलोकन
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा अंनंत चतुदर्शी पर 6 सितंबर को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दृष्टिगत पंडित घाट पर पहुंचकर विसर्जन के लिए की जाने वाले व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये, इसके साथ ही पंडित घाट पर गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के लिए पृथक से बनाये गये कुण्ड का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही 05 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर चर्चा की गई तथा सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।