मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हेक्टयर भूमि और आवंटित नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए नागदा में 5 हेक्टयर भूमि और आंवटित की गई है। पूर्व में मेडिकल कॉलेज के लिए 10 हेक्टयर भूमि आवंटित की गई थी। इस प्रकार अब मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 15 हेक्टयर भूमि का आवंटन किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार श्योपुर तहसील के ग्राम नागदा में सर्वे क्रमांक 622/1 में 1.254 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 628 में 1.523 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 630 में 0.219 हेक्टयर, सर्वे क्रमांक 633 में 2.004 हेक्टयर कुल किता 4 कुल रकबा 5 हेक्टयर भूमि का आवंटन किया गया है। मेडिकल कॉलेज को आवंटित की गई उक्त 5 हेक्टयर भूमि में नर्सिग कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है।