जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए ली समीक्षा बैठक
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अवैध खनन की रोकथाम के संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अवैध खनन की रोकथाम के लिए सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई हो।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में हो रही अवैध खनन के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि उपवन संरक्षक व संबंधित उपखंड अधिकारी एवं खनन विभाग के अधिकारी अवैध खनन रोकथाम संबंधी कार्यवाही पर जाने से पहले पुलिस को जानकारी देवें साथ ही संबंधित पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदार बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अवैध खनन की घटनाएं ज्यादा होती है वहां बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए पर्याप्त जाप्ते के साथ टीम पहुंचे और कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खान विभाग को सामंजस्य बनाकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संवेदनशील खनन क्षेत्रों की सूची बनाकर उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि जिले में खनन कार्य नियमों के अनुरूप ही हो, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगे। उन्होंने खान विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन के परिवहन की गतिविधियों पर टीम के साथ निगरानी रखी जावे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, उप वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, खनन विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।