ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

9 वाहनों से 44 हजार रूपये राजस्व की वसूली, दो बसे जब्त

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा गत दिनों दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह द्वारा अभियान चलाकर बसों की फिटनेस, परमिट तथा सुरक्षा उपायो की जांच की जा रही है। इस संबंध में आज कार्यवाही करते हुए 9 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 44 हजार रूपये राजस्व वसूली की गई तथा दस्तावेजो के पूर्ण नही होने पर दो बसों को जब्त किया गया है।
जिला परिवहन कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार श्योपुर-ग्वालियर रोड पर चलने वाली बालाजी बस क्रमांक एमपी 07 पी-1361 को कराहल में जांच के दौरान टैक्स, फिटनेस आदि दस्तावेज पूर्ण नही होने पर जब्त करने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार श्योपुर-सवाई माधोपुर रोड पर परमिट नही होने से यात्री बस क्रमांक आरजे 14 पीसी-1366 को जब्त किया गया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com