ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बकायादारों से राजस्व वसूली हेतु नोटिस जारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunees.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा राजस्व वसूली से संबंधित बडे बकायादारों पर कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के क्रम में तहसीलदार  अर्जुन सिंह भदौरिया द्वारा बडे बकायादारों को नोटिस जारी कर तीन दिन में राजस्व शुल्क डायवर्सन इत्यादि की राशि जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
तहसीलदार  अर्जुन सिंह भदौरिया द्वारा 12 बकायादारों को 24 लाख 32 हजार 881 रूपये की राशि वसूली हेतु नोटिस भेजे गये है। इनमें नागा कलार निवासी ग्राम रायपुरा को 7 लाख 59 हजार 700 रूपये, महावीर जाट निवासी रायपुरा को 6 लाख 62 हजार 100 रूपये, महावीर एवं परसराम कलार निवासी रायपुरा को 2 लाख 7 हजार ़900 रूपयें, रामदयाल मीणा निवासी नागरगावडा को 2 लाख 1 हजार 295 रूपयें, सरफुद्दीन मुसलमान निवासी श्योपुर को 1 लाख 46 हजार 530 रूपयें, सरवन मीणा निवासी बर्धाबुजुर्ग को 1 लाख 28 हजार 507 रूपयें, शिक्षा देवी शर्मा निवासी श्योपुर को 87 हजार 592 रूपयें, योगेश मित्तल श्योपुर को 71 हजार 560 रूपयें, कैलाश गुप्ता निवासी श्योपुर को 68 हजार 545 रूपयें, अंशुल मित्तल निवासी श्योपुर को 46 हजार 702 रूपये, मोहन कलार निवासी सोईकला को 28 हजार 200 रूपयें, भगवान दास वैश्य निवासी श्योपुर एवं अनोखी पत्नि ओमप्रकाश को 24 हजार 250 रूपये वसूली हेतु नोटिस जारी किये गये है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com