ताजातरीनराजस्थान

चुन्नीपुरा में नशामुक्ति अभियान आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से विजयपुर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से नशा मुक्त भारत अभियान जारी है।
इसी क्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज ग्राम चुन्नीपुरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी  राकेश शर्मा ने कहा कि तंबाकू जनित उत्पाद गुटका पुडिया खाने से मुख कैंसर तथा अन्य बीमारियां हो जाती है पेनक्रियाज भी डैमेज हो जाता है जिससे हमारी पाचन क्रिया भी प्रभावित होती है। इसलिए तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से सबको बचना चाहिए
आज का युवा धूम्रपान ज्यादा करता है बीड़ी सिगरेट पीता है, जिससे फेफड़े का कैंसर हो जाता है, इसलिए इन सब चीजों से युवाओं को दूर रहना चाहिए आज का पढ़ा लिखा युवा भी सिगरेट पीना अपनी शान समझता है जबकि उसके ऊपर लिखा होता है,यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जब नशा की चीज छोड़ने की बात आती है तो आज का युवा अपने आप को कमजोर महसूस करता है इसलिए आत्मिक शक्ति को बढ़ाने के लिए मन को मजबूत करने के लिए युवाओं को सत्संग से जुड़ना चाहिए मेडिटेशन करना चाहिए अपने दिनचर्या को व्यवस्थित करना चाहिए जिससे वह किसी भी प्रकार के नशे को जो जाने-अनजाने में उसके जीवन में आ गई है, उसको आसानी से छोड़ सकता है।
कार्यक्रम प्रभारी बीके शशि बहन ने थाना प्रभारी  राकेश शर्मा को युवाओं को मोटिवेट करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम समापन पर गांव में रैली निकालकर जन-जन को नशा मुक्त करने का संदेश दिया गया

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com