आम मुद्दे

40 सैंपल में मिला 01 कोरोना पॉजिटिव

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कोरोना ग्राफ में फिर हुई बढ़ोतरी, आज जिला चिकित्सालय से आये 40 सैम्पल से मिले 01 पॉजिटिव मरीज, जांच रिपोर्ट में पुलिस लाइन निवासी एक आरक्षक निकला पॉजिटिव।लगभग बीते एक माह से श्योपुर में लगातार कोरोना covid19 का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं, 2 दिन 25 जून ,26, जून दिनांक से जिला चिकित्सालय से आने वाली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आरही थी जिनमे 36, 46 एवं 28 सैंपल शामिल है , लेकिन आज फिर कोरोना ने शहर में दस्तक दी है आज दिनांक तक श्योपुर में कुल संक्रमित 70 ,वर्तमान में एक्टिव मामले 26, मर्त्य 02 जिसके साथ 42 लोग स्वास्थ्य होकर अस्पलात से डिस्चार्ज हो कर घर वापस जा चुके है।
कोरोना काल से लड़ते हुए देश की रिकवरी दर जरूर बडी है परंतु देशवासियो को अभी भी सावधानी पूर्वक रहने की बेहद जरूरत है ताकी हम कोरोना से पूर्ण रूप से जीत सके । रूबरू न्यूज़ आप सभी से social distancing के साथ रहने की अपील करता है।