4 लैब से आई 190 सैंपल में दो बच्चों सहित आज श्योपुर में मिले 07 संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश भर में नए रिकॉर्ड की और बढ़ते कोरोना वायरस खतरा बढ़ता जारहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर में भी लगातार ये संक्रमण फ़ैलता जारहा है आज जिले में आये कुल 190 सैंपल में 07 संक्रमित मिले है। जिला अस्पताल से आये 36 सैम्पल में 05 संक्रमित मिले जिनमे वार्ड-7 हजारेश्वर कॉलोनी से 23 वर्षीय , 19 वर्षीय व 50 वर्षिय पुरूष पॉजिटिव पाए गए, 56 वर्षीय पुरुष पुलिस कंट्रोल रूम से, और 8 वर्षीय बालिका पुरानी चम्बल कॉलोनी से संक्रमितों में शामिल है एवं DRDE से आये कुल 25 जांच रिपोर्ट में भी एक 5 वर्षिय बालक पॉजिटिव पाए गए और अन्य सामुदायिक हेल्थ सेंटर विजयपुर से आऐ 25 सैंपल में 28 वर्षीय पॉजिटिव पाए गए।
पर अच्छी खबर श्योपर वासियों के साथ यह रही की GRMC से आये सभी 104 सैंपल नेगेटिव मिले है।
श्योपुर कोरोना के आंकड़े~
◆श्योपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 873 होचूंकि है, जिनमे 779 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है और जिले में सरकारी आंकडो अनुसार हुई 5 मृत्यु के बाद एक्टिव कैसस की संख्या 89 करीब होगई है
◆जिले में अबतक 19,927 लोगो की जांच होचुकीं है
एवं 159 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 65,87,262 को पार कर गया है, जिनमे 9,40,969 एक्टिव कैसस है औऱ 55,43,213 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,02,157 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। कमध्य प्रदेश में कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,33,918 होचुका है ,जिनमे 19,807 एक्टिव कैसस है और 1,11,712 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।