342 सैंपल में नवोदय विद्यालय के 06 संक्रमितों सहित श्योपुर में मिले 18 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> देश के हर राज्य और जिले के साथ साथ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जारहा है। आज जिले में आये 342 सैंपल में कुल 18 से पॉजिटिव मरीज मिले है।
जिला अस्पताल से आये कुल 95 सैंपल में 14 पॉजिटिव मिले है। जिनमे 06 संक्रमित (14F, 49M , 44M, 20M, 24M, 42M ) नवोदय विद्यालय से, दो संक्रमित 54 बर्षीय पुरुष, वार्ड- 10 पाली रोड से , एक 40 वर्षीय मधुबन कॉलोनी, एक 24 वर्षीय युवक HDFC बैंक से, 52 वर्षीय पुरुष वार्ड-4 से, 50 वर्षीय पुरुष वार्ड -15 कमालखेड़ी से, 28 वर्षीय युवक जेल कॉलोनी से, और 49 वर्षीय पुरूष वार्ड-7 गुरुद्वारा के पास से संक्रमितों में शामिल है, एवँ सामुदायिक हेल्थ सेंटर कराहल से आये 25 सैंपल में सभी नेगेटिव पाए गए, और सामुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा से आये 23 सैंपल में 03 संक्रमित मिले जिनमे 32 वर्षीय पुरूष वार्ड-4 बड़ोदा , व 35 वर्षीय महिला, और 45 वर्षीय पुरूष इंद्रपुरा से संक्रमितो में शामिल है।
रात्रि आयी DRDE के 45 सैंपल में भी एक 45 वर्षीय पुरूष संक्रमित मिले है और आख़िर में राहत की बात यह रही कि ग्वालियर GRMC के 154 सैंपल में सभी नेगेटिवे आये है।
श्योपुर कोरोना के कुल आंकड़े~
◆जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या जिले में 753 होगया है जिनमे 567 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है,एवं एक्टिव कैसस की संख्या जिले में अब 179 करीब एक्टिव कैसस है।
◆जिले में कोरोना के कारण वर्तमान में 142 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी 1,00,458 के पार होचुका है ,जिनमे 21,642 एक्टिव कैसस है और 76, 952 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है। देश भर में भी आज आये 93000 नए कोरोना के मामलें सामने आने के बाद कोरोना का आँकड़ा 53,61673 के पार जा चुका है, जिनमे करीब 10,11,521 एक्टिव कैसस है, ओर 42,63,222 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 86,173 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकि है।