स्वच्छ भारत अभियान’ में एकत्रित की गई 30 किलो सिंगल यूज़ पॉलिथीन
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com– जिला प्रशासन, कोटा और नेहरू युवा केंद्र के द्वारा केंद्र सरकार के युवा मंत्रालय एवं खेल विभाग के द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ 2 में सिंगल यूज़ पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत आज सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ऐतिहासिक स्थलों से पॉलिथीन एकत्रित की गई।
राव माधव सिंह म्यूजियम के बाहर, पाटन पोल, साई मंदिर एवं गढ़ पैलेस के आसपास से लगभग 30 किलो सिंगल यूज़ पॉलिथीन एकत्रित की गई। कार्यक्रम के कोटा संयोजक नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सिंगल न्यूज़ पॉलिथीन के विरुद्ध शपथ ली गई तथा आमजन, मंदिर के बाहर बैठने वाले फूल माला, चाय वालों से अनुरोध किया गया कि वह भी उस पॉलिथीन का उपयोग करना बंद कर दें जिसका उपयोग केवल एक बार ही किया जाता हो तथा प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों का उपयोग करें। इस दौरान अखिल भारतीय कौशिक परिवार गायत्री शक्तिपीठ के संचालक यज्ञ हाड़ा सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की डॉ. निधि प्रजापति, रीना खंडेलवाल, राजलक्ष्मी एवं चाइल्ड लाइन के नवनीत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।