3 मई तक लोकडाउन, 20 अप्रेल तक जिलेभर में रहेगी सख्ती
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कंटेनमेंट एरिया जामना रोड कोरोना संक्रमण संदिग्ध 9 लोगों की मंगलवार सुबह जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे अब वार्ड क्र.24 के निवासी अब राहत की सांस ले सकेंगे। एक सप्ताह से जीवन यापन करने वाले सामग्री जैसे राशन, दूध सब्जी आदि के लिए परेशान हो रहे है थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे। उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 लाइव संबोधन करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया तो 20 अप्रेल तक इसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को लोकडाउन के 21 दिन पूरे होने जा रहे थे और आमजन को लग रहा था इससे राहत मिलेगी लेकिन लगतार देशभर में कोरोना संक्रमण महामारी के मरीजों की संख्या में इजाफ हो रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसलिए जिले सहित अंचल की जनता को अब 3 मई तक घरों में रहकर लोकडाउन का पालन करना होग अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई भी की जा सकती है। जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नागेन्द्रसिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया जैसा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा 20 अप्रेल तक अपने घरों से बिल्कुल न निकलें। इसी सख्ती को लेकर एसपी ने 48 घंटे के लिए पूरी तरह से जिले को लॉकडाउन कर दिया है और बिना कारण के कोई व्यक्ति सडक़ों पर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होनें सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि जिलेभर में इस लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाये, अगर कोई उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर भी की जाये। कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए जिले की 11 सीमाओं पर बनाये गये नाकों पर और सख्ती बढ़ा दी गई है न तो कोई अन्दर जायेगा और न ही कोई बाहर। जिसके बाद भी कोई व्यक्ति चोरी-छिपे अपने गृहगांव या जिले के अन्दर प्रवेश करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसलिए उन्होंने जनता से अपील की है कि पुलिस का इस महामारी व लॉकडाउन में सहयोग करें ताकि अपना जिले को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
9 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जामना रोड इलाके में कोरोना संक्रमण संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर एक ही परिवार के 9 लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे और मंगलवार सुबह सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है इससे वार्ड क्र.24-25 के लोगों को राहत मिली है। विगत एक सप्ताह से राशन, सब्जी व दूध के लिए परेशान हो रहे है थे वहीं मवेशी के लिए चारा भी खत्म हो गया था, सभी जामना रोड निवासी एकजुट होकर परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आने की प्रार्थना कर रहे थे और भगवान ने सभी मनोकामनाएं सुन ली।
कलेक्टर बोले देर शाम तक हटा दिये जायेंगे बेरीगेट्स
ज्ञात होगा कि विगत दिनों जामना रोड इलाके मेंं कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिलने से पूरे एरिया को बेरीगेट्स लगाकर सील्ड कर दिया था। मंगलवार सुबह रिपोर्ट आने के बाद जब कलेक्टर छोटेसिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया देर शाम तक सभी जगह के बेरीगेट्स हटा लिए जायेंगे, इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है।
20 अप्रेल तक रहेगी जिलेभर मेंं सख्ती, 48 घंटे कम्प्लीट लॉकडाउन
14 अप्रेल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने को जा रहा था तो सुबह पीएम मोदी ने लोगों को संबोधन करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया और 20 अप्रेल तक सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये, जिसके बाद पुलिस महकमे ने जिलेभर में तुरंत सख्ती बढ़ा दी, जब पुलिस अधीक्षक से उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा इस महामारी को रोकने के लिए 48 घंटे तक के लिए कम्पलीट लॉकडाउन किया जायेगा।
जिलेभर की सीमाओं पर बिना बतायें कदम रखने पर होगी कार्रवाई
वैसे तो जिले से जुडी 11 सीमाओं पर पुलिस के जवान सख्ती से नजर बनाए हुआ है जिसके बाद कोई व्यक्ति सीमा के अन्दर या बाहर कदम रखता है तो ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई होगी, इसलिए एसपी ने जनता से अपील की है लॉकडाउन के समय पुलिस का सहयोग करें, जिसके बाद कोई नहीं मनमानी करता है तो ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही।
इनका कहना है:
जामना रोड एरिया के कोरोना संदिग्ध 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
डॉ. देवेश शर्मा, कोरोना अधिकारी जिला भिण्ड