निशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर मे 250 रोगी हुए लाभान्वित 250 patients were benefited in the free eye check-up and operation consultation camp
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> बूंदी में राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स तथा जरुरत मंद रोगियों व् पीड़ित मानवता की सेवा का ध्यान में रखकर राजस्थान राज्य पेंशनर्स समाज, उमंग संस्थान तथा अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र रोग जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर का आयोजन हुआ।
निशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर का शुभारंभ इतिहासविद डॉ. एस. एल. नागौरी तथा पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष चतुर्भुज महावर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुऐ डॉ. एस. एल. नागौरी ने परमार्थ की सेवा को ईश्वर की सेवा बताया। इन्होंने डॉ. गुप्ता के कार्य की सराहना भी की। चतुर्भुज महावर ने पेंशनर्स की अस्पताल द्वारा दी गई सुविधाओ की सराहना करते हुए पेंशनर समाज की और से धन्यवाद दिया।
निशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन परामर्श शिविर मे 250 रोगी हुए लाभान्वित 250 patients were benefited in the free eye check-up and operation consultation camp
अस्पताल के प्रबंधक जय सिंह सोलंकी ने बताया कि इस शिविर में 250 रोगी लाभान्वित हुए, जिनमें से 27 रोगी कैशलेस मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। जिन्होंने मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके,आँखों की एलर्जी, ड्राई आई , बच्चो में होने वाला मोतियाबिंद, बच्चो का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात बनने वाला मोतियाबिंद मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों सहित नेत्र रोगों की जांच व उपचार प्रदान किया गया।