स्वच्छ गांव–स्वस्थ भविष्य’ अभियान के तहत 25 किमी साइकिल यात्रा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी खेलकूद विकास समिति द्वारा संचालित ‘स्वच्छ गांव–स्वस्थ भविष्य’ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत समिति के अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल एवं युवा धावक व राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम के प्रतिभागी गोविंद प्रजापत के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने दौलाड़ा, सरस्वती का खेड़ा एवं बलदेवपुरा गांवों में लगभग 20 से 25 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर स्वच्छता एवं फिटनेस का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। साइकिल यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया गया। सभाओं में ग्रामीणों को अपने घर–आँगन, गलियों, खेत–खलिहानों एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, गंदगी न फैलाने, कचरे का पृथक संग्रहण करने तथा अपशिष्ट का उचित निस्तारण करने की अपील की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ रनिंग, साइक्लिंग, योग एवं अन्य शारीरिक गतिविधियाँ अपनाना आज के समय की आवश्यकता है। नियमित शारीरिक सक्रियता से व्यक्ति न केवल स्वस्थ रहता है, बल्कि समाज भी सशक्त बनता है।
समिति के गोविन्द प्रजापत ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक सप्ताह को विभिन्न गांवों में संचालित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सक्रिय जीवनशैली के प्रति स्थायी जागरूकता विकसित की जा सके।
