शिविरों के संग्रहित रक्त का 20 फीसदी ब्लड हो बून्दी ब्लड सेंटर में हो जमा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी ब्लड सेंटर में ब्लड की कमी को देखते हुए तथा कोटा जिले से ब्लड कलेक्शन के लिए रक्तदान कैंप आयोजित करवाकर कर रक्त संग्रहित करने वाली संस्थाओं की कार्य प्रणाली के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, राजकीय सामान्य चिकित्सालय बूंदी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ऋषि कछवाहा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. कमलेश शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा, ब्लड बैंक तकनीकी प्रभारी नारायण सिंह हाडा मौजूद रहे। बूंदी जिले से शिविर आयोजित कर संग्रहित किया जा रहे रक्त का 20 फीसदी ब्लड बूंदी जिले के ब्लड बैंक में ही जमा करवाया जावे तथा जिले में आयोजित होने वाले शिविरों के सम्बन्ध में समुचित सूचना जिले के ब्लड बैंक इंचार्ज को रहे इस हेतु कार्य प्रणाली व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश सामर ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने के संबंध में आधिकारिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश ने दिए। इस अवसर पर बूंदी ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि मार्च माह में विभिन्न संस्थाओं ने तीन रक्तदान शिविर संग्रहण शिविर लगाने की योजना बनाई है। जिसके तहत 4 मार्च को जेसीआई ऊर्जा बूंदी द्वारा बार एसोसिएशन बूंदी के साथ समन्वय स्थापित कर रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट बूंदी में किया जाएगा