रतनगढ़ माता मंदिर कुँअर बाबा के दर्शन हेतु पहुंचे 20 लाख श्रद्धालु
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निरंतर व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा
सिंध नदी पर पुल न होने से श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> दीपावली की दौज पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माँ रतनगढ़ मेले का आयोजन मंगलवार एवं बुधवार को हुआ। मंगलवार की शाम से सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद श्रृद्धांलुओं का माँ रतनगढ़ माता एवं कुँअर बाबा के दर्शन करने हेतु आना शुरू हो गया था। जो बुधवार की देर शाम तक निरंतर जारी है। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मेले में देर शाम तक लगभग 20 लाख श्रृद्धांलु दर्शन कर चुके है।
कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर मेले में की गई व्यवस्थाओं का निरंतर अधिकारियों के साथ जायजा लेते रहे जिससे श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आठ स्थानों पर लगाये गए विभिन्न विभागों एवं संभाग के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों के साथ पहंुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आने वाली परेशानियों का भी उनके द्वारा मौके पर निराकरण किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर एवं मेले के नोडल अधिकारी रूपेश उपाध्याय, एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निगवाल, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी आदि साथ थे। मेले की व्यवस्थाओं के लिए दतिया सहित ग्वालियर, भिण़्ड़, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, झाँसी, ललितपुर, जालौन आदि जिलों के प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवायें ली जा रही है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेले के सफल आयोजन में विभिन्न जिलों से आए एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।