राजस्थान

विश्व दिव्यांग दिवस पर 15 दिव्यांग जन हुए सम्मानित 15 disabled people honored on World Disabled Day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बूंदी एवं सूर्य उदय विद्या मंदिर शिक्षा समिति के तत्वाधान में वाणी विशेष विद्यालय इंदिरा कॉलोनी बूंदी में विश्व दिव्यांग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा एवं नगर परिषद सभापति मधु नुवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बाल कल्याण समिति की सीमा पोद्दार, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राकेश वर्मा, स्थानीय पार्षद ममता शर्मा, विकलांग विकास संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीणा विशिष्ट अतिथि रहे।

विश्व दिव्यांग दिवस पर 15 दिव्यांग जन हुए सम्मानित 15 disabled people honored on World Disabled Day

वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बालक विशेष रूप से किए गए इशारों के माध्यम से ही वह सब कुछ समझ रहे हैं, जो हम बोल कर भी भली-भांति नहीं समझ व समझा पाते हैं। अतिथियों ने वाणी विशेष माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिव्यांग मूक बधिर बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बालक बालिकाओं की चित्रकला, कुर्सी दौड़, गायन, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 15 दिव्यांग जनों को सम्मानित किया गया तथा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश कुमार गोस्वामी जिला समन्वयक समग्र शिक्षा बूंदी ने किया।