अम्बेडकर जयन्ती पर आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र जांच व आपरेशन परामर्श शिविर में 125 रोगी लाभान्वित
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- अम्बेडकर जयन्ती पर उमंग संस्थान एवं अग्रवाल आई एण्ड स्किन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र जांच व आपरेशन परामर्श शिविर में 125 रोगी लाभान्वित होकर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया।
उमंग संस्थान के मार्गदर्शक और इतिहासविद् डॉ. एस.एल. नागौरी, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्षा रेखा शर्मा एवं किशोर न्याय बोर्ड के राजकुमार दाधीच ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. एस. एल. नागौरी तथा रेखा शर्मा ने संस्थान ओर हॉस्पिटल की गतिविधियों की सराहना करते हुए परमार्थ की सेवा का सर्वोत्तम बताया और सभी को मूक पक्षियों की दाने पानी की व्यवस्था हेतु परिण्ड़े भी वितरित किये। इस अवसर पर मंदिरों मे वितरण हेतु हनुमान चालिसा के पोस्टर्स का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
शिविर में मुख्य नेत्र रोग विशेषज्ञ एवम फेको सर्जन डॉ. संजय गुप्ता ने 125 रोगियों की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया और ऑपरेशन हेतु चयनित रोगियों का विश्व की सर्वश्रेष्ठ फेको मशीन सोवेरियन कॉम्पैक्ट व्हाइट स्टार फेको मशीन द्वारा बिना इंजेक्शन, बिना टाँके व बिना पट्टी के दर्द रहित तकनीक के टोपिकल फेको पद्दति से रियायती दरों पर किये गये। इस अवसर पर डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि अस्पताल को राज्य सरकार द्वारा टीपीए कार्डधारक, ईएसआई तथा पेंशनर्स हेतु अधिकृत होने से राज्य कर्मचारी व पेंशनर्स और टीपीए कार्डधारक नेत्र उपचार एवं नेत्र आपरेशन की सुविधा प्राप्त कर लाभान्वित हो सकेगें और पेंशनर्स को पुनर्भरण की सुविधा भी प्राप्त हो सकेंगी।
इस अवसर पर उमंग संस्थान के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार जैन, सचिव कृष्ण कान्त राठौर, मीडिया प्रभारी कमलेश शर्मा, प्रमोद सिखवाल, गणेश कंवर, हॉस्पिटल प्रबंधक जय सिंह सोलंकी, नमिता जिन्दल, योगेश शर्मा मौजूद रहे।