क्राइममध्य प्रदेश

हाथ से बने 10 देशी कट्टे, 11 जिंदा राउण्ड जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने प्रेसवार्ता में किया हथियारों की तस्करी मामले का खुलासा
भिण्ड। शहर के पुलिस कंट्रोल रूम शुक्रवार शाम 4 बजे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रङ्क्षसह चौहान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत थाना गोरमी पुलिस को 16 दिसम्बर की रात्री करीबन 8 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ब्रजेश भदौरिया पुत्र राजेन्द्र भदौरिया नि0 ग्राम गडी हरीक्षा पंचायत चुनाव में अवैध कट्टे खपाने के लिए भारी मात्रा में अपने घर पर कट्टे रखे हुए है। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो ब्रजेश सिंह भदौरिया के कब्जे से एक पि_ू बैग में रखे 10 कट्टे देशी हाथ के बने 315 बोर के तथा 11 जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए, जिस पर से थाना गोरमी जिला भिण्ड पर आरोपी ब्रजेश भदौरिया विरूद्ध धारा 342/21 धारा 25(1)(ए)5,25 (1-बी)(ए)3,26 आम्र्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि कट्टे का धंधा कई दिनों से कर रहा हूँ एवं उप्र से 2200 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से खरीदकर लाता था और भिण्ड व मुरैना के लोगों को 3500 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये में बिक्री करता हूं। आरोपी का पीआर लिया जाकर विस्तृत पूछताछ कर आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
10 कट्टे व जिंदा राउण्ड बरामद
पुलिस ने आरोपी बृजेश भदौरिया के पास से 10 कट्टे 315 बोर के हाथ के बने एवं 11 राउण्ड 315 बोर जब्त किये गये जो उप्र से भिंड, मुरैना जिले में खपाने का काम रकता था, अवैध हथियार खपाने से पहले गोरमी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किये गये आरोपी पर गोरमी थाने में कई अपराध पंजीबद्ध है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त की कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि वैभव तोमर, उनि सुनील सिकरवार, सउनि सुरेश शुक्ला, प्रआर. 295 मनीष सिंह, प्रआर. 1070 रामौतार सिंह प्रआर. 1007 कौशलेन्द्र सिंह, प्रआर. 1076 जितेन्द्र सिंह, आर. 785 पंकज भाक्ला आर0 293 भोर सिंह, आर. 752 शिवकुमारतोमर, आर.964 सत्यभान सिंह, आर.चालक 1098 अमृत तोमर।