ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

श्योपुर जिले की 01 लाख 08 हजार 597 बहनाओं को मिली राशि

 श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज 12 जुलाई को ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम के माध्यम से 26वी किस्त के रूप में प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1543 करोड़ 16 लाख रूपये की राशि का अंतरण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।
एनआईसी कक्ष श्योपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कलेक्टर  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, महिला बाल विकास अधिकारी  महेन्द्र कुमार अम्ब, सहायक संचालक  रिशु सुमन सहित हितग्राही उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले की 01 लाख 8 हजार 597 लाडली बहनाओं को उनके बैंक खाते में 1250-1250 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्योपुर की लाडली बहनाओं को माह जुलाई के लिए कुल 13 करोड 33 लाख 34 हजार 850 रूपये की राशि अंतरित की गई।
योजना के तहत श्योपुर जिले में कुल 1 लाख 8 हजार 597 बहनों को लाभ मिला है। नगरपालिका श्योपुर क्षेत्र की 11 हजार 746, नगर परिषद बडौदा क्षेत्र की 3382, नगर परिषद विजयपुर क्षेत्र की 2823, जनपद पंचायत क्षेत्र श्योपुर की 43 हजार 818, जनपद पंचायत कराहल क्षेत्र की 11 हजार 620 तथा जनपद पंचायत विजयपुर क्षेत्र की 35 हजार 208 लाडली बहनाओं को यह राशि प्राप्त हुई है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हितग्राही लाभान्वित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत प्रदेश के 56 लाख 74 हजार हितग्राहियों को 340 करोड से अधिक रूपये की राशि उनके बैंक खातो में ट्रांसफर की गई। इस कार्यक्रम माध्यम से श्योपुर जिले के 42 हजार 492 हितग्राहियों को 2 करोड 54 लाख 91 हजार 600 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्योपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना में 638, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 14 हजार 61, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 6 हजार 680, कन्या अभिभावक पेंशन योजना में 337, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता अंतर्गत 930, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में 5, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना में 12 हजार 503, मानसिक दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग आर्थिक सहायता अंतर्गत 440, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन अंतर्गत 4 हजार 15, परित्याक्ता पेंशन अंतर्गत 145 एवं सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन अतंर्गत 2 हजार 738 हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ।