आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

सड़को पर राष्ट्रिय पक्षी मोर को नृत्य करते देख लोग भावविभोर हुए  

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- लॉकडाउन ने इंसानी गतिविधियां थम सी गई हैं। वाहनों का शोर भी पहले जैसा नहीं रहा। वहीं रुक-रुक कर हो रही वर्षा ने अबकी फायर सीजन में वनाग्नि पर मानो प्राकृतिक रूप से नियंत्रण कर लिया। हरियाली से लबरेज पर्वतीय वादियों की साफ सुथरी आबोहवा परिंदों के लिए बड़ी माकूल साबित हो रही। जंगलात की ओर न सैर सपाटे पर निकलते लोग
हैं। न वाहनों से उड़ता धूल धुआं। ऐसे में जो परिंदे लंबे समय से दिखाई देने बंद हो गए थे। इन दिनों उनका दीेदार और कलरव रूपी तराने वैश्विक महामारी से निपटने को लागू लॉकडाउन जनित तनाव में आत्मिक सुकून दे रहा। सुखद पहलू यह भी कि कोरोना से जंग के बीच लॉकडाउन की पाबंदी ने वन्य जीवों के शिकारियों की जंगलात में घुसपैठ काफी हद कम कर दी है। ऐसे में वन क्षेत्रों से सड़क से लगे इलाकों का मुआयना करने भोपाल में कालियासोत डेम के पास सड़क पर आस पास के जगल से आकर कलरव करते  देखे  गएसड़क पर निकलने वाले कुछ लोगो ने मोर को  नृत्य करते देख पर बहुत आनंदका अनुभव किया