राजस्थान

स्वावलंबन और कौशल विकास में अग्रणी स्काउट गाइड संगठन

बूंदी.KrishnaKantRathor/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
जिला कमिश्नर जिला कमिश्नर ने बताया कि सभी स्थानीय संघ बूंदी, देई, इन्द्रगड़, के. पाटन, हिंडोली, नेनवा, तालेड़ा के सचिव देवी सिंह सेनानी, मेघराज शर्मा, राजेश कुमावत, मोहम्मद नसीम, शिवजी लाल शर्मा, सत्यनारायण साहू, मुकेश गुर्जर मुख्य संयोजक होंगे।
प्रतियोगिता में सर्वेश तिवारी, नीरज शर्मा, बाबूलाल राठौर, महावीर प्रसाद कारपेंटर, रामेश्वर बेरवा, नगेंद्र कुमार सनाढ्य, लक्ष्मीकांत शर्मा संयोजक होंगे।
सीओ स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग के अनुसार फिट इंडिया फिट इंडिया, मैसेंजर ऑफ पीस, MOP अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 15 सितंबर तक स्थानीय संघ स्तर पर सभी विद्यालय, ग्रुप, महाविद्यालय गतिविधि की वीडियो भिजवाएंगे।
जिला सह समन्वयक युवराज सिंह ने बताया कि एकल प्रतियोगिताओं में देशभक्ति गीत, लोकगीत, सोलो डांस, लोक नृत्य, मिमिक्री तथा वादन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
जिला सहसमन्वयक श्रीमती ज्योति शर्मा के अनुसार सामूहिक प्रतियोगिताओं में लघु नाटक, लोक नृत्य तथा स्काउट गाइड कौशल, प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, हाइक तंबू लगाना प्रतियोगिताएं होगी ।
उन्होंने बताया कि विद्यालय महाविद्यालय ग्रुप 3 मिनट का वीडियो तैयार करके स्काउट गाइड साइट पर भिजवाएंगे।
इनमें से चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय जो स्थानीय संघ ब्लॉक स्तर पर विजेता रहेंगे जिला स्तर पर तथा मंडल स्तर पर भाग लेंगे।