स्कूल संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत शा. बालक उमावि मेहगांव में तीन मार्च को विद्यालय के प्राचार्य ने एक संदग्धि परीक्षार्थी को पकड़ा था। पुलिस ने जांच के उपरांत रविवार को आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 ताहि, 3, 4 परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत तीन मार्च को परीक्षा केन्द्र शा. बालक उमावि पर केन्द्राध्यक्ष एवं प्राचार्य शा. उमावि गोरमी आनन्द कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वरूप नारायण श्रीवास्तव उम्र 56 साल एक छात्र को संदिग्ध अवस्था में परीक्षा देते हुए कपडक़र पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने आरोपी छात्र के विरुद्ध जांच पड़ताल शुरू कर और जांच के दौरान पाया कि एक निजी विद्यालय का संचालक फर्जी अंकसूची बनाकर दूसरे छात्रों से पेपर लिखवा रहा था। पुलिस ने छात्र के संदिग्ध होने की जांच के उपरांत आरोपी विद्यालय संचालक रूपसिंह पुत्र उमराय सिंह निवासी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।