सीबर खुदाई में मजदूर की मौत के मामले में मामला दर्ज
भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> शहर में हो रही सीबर खुदाई के दौरान पिछले दिनों मिट्टी में दबकर मजदूर की मौत के मामले में थाना शहर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के मैनेजर, ठेकेदार एवं मशीन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरबीआईपीपीएल एण्ड एसआरसीसीजेव्ही कंपनी का मैनेजर, कंपनी का ठेकेदार एवं हिटैची पोकलीन मशीन के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यहां बता दें कि विगत 25 जनवरी को मेला वायपास रोड पर एमजेएस कॉलेज के पास हिटैची पोकलीन मशीन सीबर खुदाई का काम चल रहा था। खुदाई के बाद जब मजदूर नीचे उतरे तो ऊपर से बेतरतीब डाली गई मिट्टी खिसक गई, जिसमें दो मजदूर दब गए। उनमें से इरफान अली पुत्र सबूदर रहमान निवासी मालदा पश्चिम बंगाल की मौत हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर जांच के बाद असल प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।