सहायक सांख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित
बून्दी.KrishnaKantRathire/ @www.rubarunews.com- प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जन्म दिवस पर सोमवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। जिले में भी कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पूर्ण सादगी एवं सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए निदेशालय जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से शमिल हुए।
जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने प्रो. पी.सी. महालनोबिस के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की श्ुरूआत करते हुए उपस्थित आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ की श्ुभकामना दी।
जिला कलक्टर ने सहायक सांंख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा को आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशलय जयपुर से प्राप्त प्रो. पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड-2020 एवं प्रश्स्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने सांख्यिकी दिवस पर बून्दी जिले से सम्मानित होने पर जिले की सांख्यिकी टीम को बधाई दी। उन्होने कहा कि गत वर्ष सहायक निदेशक श्याम सुन्दर व्यास राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था और इस वर्ष सहायक सांख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा सम्मािनत किया गया है, जो जिले में कार्यरत सांख्यिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की श्रेष्ठता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में रमेश सिसोदिया, नीलकण्ठ शर्मा, लोकेश मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के महेश मीणा, राकेश सिंह, रणमुक्तेश्वर गोयल, विकास सिंह, महेश वर्मा, महिपाल सिंह, विनोद नागर एवं चिकित्सा विभाग के सुरेन्द्र मीणा, शेलेश गौत्तम आदि मौजूद रहे।
——-