मध्य प्रदेश

समाजसेवी कर रहे है जरूरतमन्दों की सेवा, कर रहे है राशन वितरण

गोहद.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश मे लोक डाउन है जिससे एक बड़े तबके में दो जून की रोटी का सकट खड़ा है। ऐसे परिवारों के लिए महामारी के साथ भुखमरी जैसे हालात निर्भर हो जाते अगर देश के समाजसेवियों द्वारा उनके दर्द को समझा न होता। देश मे कई सामाजिक संग़ठन व समाजसेवी लोगो की मद्त कर रहै है। इन संस्थाओं में सफाई क्रांति एक्सप्रेस, गोहद विकास मण्डल, सीताराम सेवा समिति के कार्यकर्ता लगातार ऐसे परिवारों के बीच पहुचकर उनको राशन व खाने के पैकेट पहुचाने के कार्य मे जुटे है। इन समाजिक संस्थाओं द्वारा नगर के विभिन हिस्सो में व ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर जरूरतमन्दो को दैनिक उपयोग की वस्तुएं व खाना पहुचाकर इस सकट की घड़ी में गरीबो के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के घर घर  जाकर कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिए किसानों को घर घर जाकर के सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराया। जिसमे प्रवेशी अशोक सिंह गुर्जर, संजय पटेल, पिंकी गौड़, बड़े कटारे, दिनेश भटेले, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कृष्णमुरारी जोशी, बल्ली पंडित, आशीष शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, राजेश नगर, गौरव राज सोनी, ललित अग्रवाल, गौरव पांडेय, सतीश स्वामी, कौशल भटेले, मोनू बाथम, देवेंद्र जैन, शैलू तोमर, मारियो व्यास, रामेश्वर कुशवाहा, अवधेश सगर, लाखन माहौर के साथ इस संस्थाओं के विभिन कार्यकर्ता सम्मलित है।