श्योपुर में प्रत्येक दिन सामने आरहे है नए कोरोना मामलें, आज 170 सैंपल में मिले 07 संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज जरूर होरही है, परन्तु इसका खतरा अभी भी बरकरार है श्योपुर जिले में आज आए कुल 170 सैंपल में 07 संक्रमित पाए गए हैं। जिला अस्पताल से आई पहली 18 लोगो की जांच रिपोर्ट में 05 संक्रमित मिले जिनमे एक 75 वर्षीय बुज़ुर्ग वार्ड-15 से, ओर अन्य सभी 04 संक्रमित ग्रामीण इलाके भोगिका, चैनपुर, चक रामपुरा व माता जी की खण्डली से पॉजिटिव मिले है। जिला अस्पताल से आई दूसरी जांच रिपोर्ट में 02 संक्रमित मिले जिसमे 45 वर्षीय महिला वार्ड-18 मंडी के पास से और 18 वर्षीय युवती हलगावंडा से संक्रमितों में शामिल है। और राहत भरी खबर यह रही की DRDE के 40 सैंपल , GRMC के 91 सैंपल और समुदायिक हेल्थ सेंटर बड़ोदा के 14 सैंपल में सभी लोग नेगेटिव पाए गए है एवं 02 सैंपल रिजेक्ट करदिये गए है।
श्योपुर कोरोना के आंकड़े~
◆ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या भी अब1046 होचूंकि है, और अब तक 961 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है,एव सरकारी आंकडो अनुसार कोरोना से हई 10 मृत्यु के बाद एक्टिव कैसस की संख्या 75 करीब होगई है
◆कोरोना के खतरे के बाद कुल 187 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन शहर में बनाये गए हैं।
◆जिले में अब तक 24,732 लोगो के सैंपल लिए जा चुके है।
भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ बढ़कर 79,26,245 को पार कर गया है, जिनमे 6,46,587 एक्टिव कैसस है औऱ 71,59,055 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवँ 1,19,245 लोग कोरोना के कारण अपने प्राण गवा चुके है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या भी बढ़कर 1,67,249 होचुका है ,जिनमे 11,237 एक्टिव कैसस है और 1,53,127 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है एवँ राज्य में 2885 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकीं है।