श्योपुर में कोरोना से पहली मौत, साथ गए परिजन कोरेन्टाइन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> श्योपुरमें कोरोना से पहली मौत श्योपुर श्योपुर के लिए आज बहुत ही दुःखद खबर आई है कि चूड़ी बाजार निवासी की कोरोना से मौत हो गई चूड़ी बाजार निवासी 55 वर्षीय श्री सत्य नारायण शर्मा पुत्र गप्पू लाल शर्मा की आज तड़के ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गईकोविड 19 विभाग के प्रमुख डॉक्टर गिरिजा शंकर सिंघल ने श्योपुर निवासी सत्य नारायण की मौत की पुष्टि की है सत्य नारायण शर्मा की मौत के बाद श्योपुर से उसके साथ गए परिजन भाई विष्णु शर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष और भतीजे मनोज शर्मा उम्र 31 वर्ष का भी सेम्पल ले कर ग्वालियर में ही कोरेन्टाइन कर दिया है उल्लेखनीय है कि मंगलवार दिनांक 26 मई को सत्यनारायण शर्मा की तबियत अचानक बिगड़ने से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया था और 27 मई से ही प्रशासन ने चूड़ी बाजार क्षेत्र में सतर्कता बड़ा दी थी