मध्य प्रदेश

श्योपुर के पूर्व विधायक सहित आज मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्यप्रदेश के श्योपुर में लगातार आरहे कोरोना संक्रमितों के बाद बीते 2 दिन से जिले में होरही कम सैंपलिंग के बाद आज श्योपुर जिले में कुल 11 नए संक्रमित मिले है। जिला अस्पताल से आई 05 जांच रिपोर्ट में 03 संक्रमित मिले है, जिनमे
76 वर्षीय बुजुर्ग महिला वार्ड-8 बड़ोदा, 61 वर्षीय पूर्व विधायक ब्रजराज सिंह चौहान व वार्ड-3 मनीष इस्टेशनरी के पहले संक्रमित आचुकें मरीज की 67 वर्षीय पत्नी शामिल है।
रात्रि आयी ICMR के 154 जांच सैंपल में 08 संक्रमित पाए गए है, जिनमे विजयपुर वार्ड-15 के एक ही परिवार के तीन लोग ( 17F, 46M, व 38F) संक्रमित मिले है, एवं 02 पॉजिटिव शहर के ही वार्ड-18 पारख जी के बाग से,व एक 49 वर्षीय महिला वार्ड-5 अग्रेसन कॉलोनी से, और दो अन्य मरीज मेदावाली हुलपुर से शामिल है।
श्योपुर कोरोना के आंकड़े ~
● जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 675 जिनमे 501 मरीज रपूर्ण स्वस्थ हो चुके है एवं 170 एक्टिव कैसस है जो कि जिलेवासियों के लिये चिंताजनक बात है
● जिसके बाद जिले के 106 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये जाचुके है।
देश भर में आये 97000 से ऊपर नए मामलो के बाद जो कि अबतक के सबसे अधिक कोरोना के केसेस है , देश मे कोरोना से अब तक कुल 48,06,783 लोग चपेट में आचुके है, जिनमे 9,81,725 एक्टिव है, ओर इस कारण कुल मृत्यु का आँकड़ा 79,136 को पार कर गया है।
मध्य प्रदेश का भी कुल कोरोना से 24 घँटे में आये 2300 नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 83,619 होगई है जिनमे करीब 18, 992 एक्टिव कैसस व 62,936 लोग रिकवर होचुके हैं है।