शोषित एवं पीड़ित जन की मुखर आवाज थे सरदार जी- पाराशर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- सरदार गुलाब सिंह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे वे गरीब शोषित व पीड़ित जन की मुखर आवाज थे यही कारण है कि विधायक के रूप में जनता ने उन्हें दोबार सेवा का अवसर दिया उन्होंने ने पूरे प्राणपन से लोगों की सेवा की ।वे त्याग सेवा समर्पण के अनुपम उदाहरण थे। उक्त उदगार सरदार गुलाब सिंह जी की 15 वी पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी सेवाश्रम के सभागार में आयोजित श्रधांजलि सभा मे सरदार गुलाब सिंह सेवा न्यास के कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पाराशर ने व्यक्त किये ।एकता परिषद के संभागीय समन्यवक रामदत्त सिंह तोमर ने कहा कि सरदार जी ने सहरिया आदिवासियों की समस्या के निराकरण हेतु महात्मा गांधी सेवाश्रम के साथ काफी कार्य किया ।न्यास के उपाध्यक्ष फूलचंद सोनी ने बताया कि सरदार गुलाब सांस्कृतिक ,धार्मिक ,खेल ,कला सभी गतिविधियों में अग्रणी रहते थे तथा इन क्षेत्रो की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करते थे कार्यक्रम में बालिका शिक्षा कार्यकम के मास्टर मौसमदिन व सुरेश ऋषि ने भी संबोधित किया आभार प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. ओमप्रकाश टकसाली ने व्यक्त किया नगर के सुप्रसिद्ध रचनाकार गोपाल रघुवंशी ने एक राष्ट्रीय गीत के माध्यम से सरदार जी को श्रधांजलि अर्पित की कार्यक्रममे चाइल्ड लाइन के राजेश मीणा गौरव आचार्य कुलदीप शर्मा बालिका शिक्षा कार्यक्रम के समन्वयक पुनीत शर्मा, अशोक बेरवा सहित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के आधा सैकड़ा प्रेरक उपस्थित थे।