मध्य प्रदेश

शिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में शिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, एसडीएम भिण्ड इकबाल मोहम्मद, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी पीके शर्मा, सीएमओ नगर पालिका सुरेन्द्र शर्मा, सहित समिति सदस्यगण, पत्रकारगण उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि वनखण्डेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर के अलावा जिलेे में जहां-जहां शिव मंदिर है,वहां साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए। अपर कलेक्टर अनिल कुमार चंादिल ने सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा को निर्देशित किया कि शहर में रोड पर साफ-सफाई, मंदिर के पास जहां-जहां कांवर चढाई जाती है, वहां पर प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि अभी सात दिवस का समय है, इस अवधि में अभियान चलाकर पूरे शहर में साफ-सफाई एवं चौक नालियों की सफाई कराई जाए। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर में जहां-जहां शिव बारात निकलेगी वहां पर विद्युत तार लटके हुए है उनको पूरी तरह से ठीक कराए। जिला परिवहन अधिकारी से कहा कि जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए भारी वाहनो के आवागमन पर रोक लगाई जाए। अपर कलेक्टर ने एसडीएम को प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। इसी के साथ समिति के सदस्यगणों द्वारा अपने अपने सुझाव दिए गए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com