शिक्षक सरकारी क्वार्टर में पहुंचा शिफ्ट होने, चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
भिण्ड.Desk/@www.rubarunewsworld.com>> सरकारी शिक्षक मेहगांव के शासकीय क्वार्टर नं.9 में शिफ्ट होने के लिए उसमें समान रखने के बाद किसी रिश्तेदार के घर सोने के लिए चला गया, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ताले चटकाए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जब सुबह मास्टर सरकारी क्वार्टर को देखने पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले, जिसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस व फिंगर एक्सपर्ट टीम ने चोरी की वारदात का मुआयना किया। डॉग टीम ने वारदात की पड़ताल शुरु की तो एक खेत में बैग मिला, जिसे चोरों द्वारा फैककर भाग निकले। यह चोरी की वारदात मेहगांव थाना क्षेत्र में घटित हुई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर चोरों की पड़ताल शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात शिक्षक कौशलेश पुत्र सरनामसिंह भदौरिया निवासी शिक्षक कॉलोनी क्वार्टर नं.9 जो सरकारी बंगले में शिफ्ट होने के लिए गया था और देर शाम तक सामान रखने के बाद किसी रिश्तेदार के घर रात्रि विश्राम करने के लिए चला गया, इसी दौरान चोरों ने शिक्षक कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर नं.9 के ताले तोडकर दाखिल हुए और सोने-चांदी के पुराने इस्तेमाली जेबरात सहित 15 हजार रुपये की नगदी समेटकर ले गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।