शासकीय जूनियर छात्रावास में विधायक ने किये ट्रैक सूट वितरण
भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com>> गोहद जेल रोड वार्ड नं.5 में शासकीय नवीन जूनियर कन्या छात्रावास में गोहद विधायक रणवीर जाटव के मुख्य आतिथ्य में 50 छात्राओं को छात्रावास अधीक्षक आनंदी सगर द्वारा अपने वेतन से ट्रैक सूट एवं पठन-पाठन सामग्री वितरण की गई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि विकासखंड समंवयक इस प्रकार के सभी छात्रावासों में कार्यक्रम कराते रहें दरअसल अपने वेतन पर कोई भी सामग्री वितरण हर कोई नहीं कराता ऐसे बहुत कम अधिकारी होते हैं इसलिए सभी छात्रावासों में इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए इसमें लिए मैं भी प्रयास करूंगा कि जितना सहयोग हो सके उतना करू। इस मौके पर बीआरसी किशनलाल शेजवार, जनवेद सिंह तोमर, मलखान सिंह राजावत, संजय झा, सुरेश गुर्जर, राम लखन कंसाना, सुरेश शर्मा भूपेंद्र काकर, अशोक गुर्जर, पिंकी गुर्जर, बंटी शर्मा, साबू खान, सुल्तान जाटव, हसीन भारैया आदि लोग शामिल थे।