शहरों के सुनियोजित विकास के लिये सरकार कटिबद्ध
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>मध्यप्रदेश सरकार शहरों के विकास में धन की कमी नहीं आने देगी। शहरों के सुनियोजित विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर में सड़क-निर्माण के भूमिपूजन समारोह में उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में नए शहर के रूप में विकसित हो रहे शताब्दीपुरम क्षेत्र में 8 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 40 मीटर चौड़ी और 1.3 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण होगा। सड़क का निर्माण ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।