आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

व्यापार से क्षेत्र में रौनक रहती है, व्यापार आगे बढ़ेगा तो दतिया आगे बढ़ेगा- डॉ. मिश्रा

दतिया @rubarunews.com>>>>>  गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया नगर में आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया नगर में दीपू सचदेवा की ज्वेलरी की दुकान का फीता काटकर किया शुभारंभ।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने दतिया विधानसभा क्षेत्र में हुई गमियो में शामिल होकर की शोक संवेदना व्यक्त। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश शासन के गृह जेल संसदीय कार्य विधि विधाई मंत्री माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा  सुबह 9:30 बजे राजघाट कॉलोनी अपने निवास पर पहुंचे जहां पर उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं का निदान किया।

 

इसके पश्चात गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा क्षेत्र में हुई गमियो में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की इसके पश्चात गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा। दतिया नगर में दीपू सचदेवा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए एवं दीपू सचदेवा के द्वारा खोली गई ज्वेलरी की दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया  गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी व्यापारी बंधु दिल खोल कर व्यापार करिए मां पीतांबरा माई की नगरी में आप सभी के व्यापार में चार चांद लगेंगे व्यापार से ही क्षेत्र में रौनक रहती है व्यापार आगे बढ़ेगा तो अपना दतिया भी आगे बढ़ेगा आप सभी के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार और आपका लाडला विधायक हर समय हर भक्त साथ में खड़ा है।

 

इसके पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किए शाम 4:00 बजे दतिया नगर में आयोजित कार्यक्रमों में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए। साथ में पंकज शुक्ला अशोक दातरे पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल विपिन गोस्वामी गोविंद ज्ञानानी योगेश सक्सैना प्रशांत ढेगुला कालीचरण कुशवाह अतुल भूरे चौधरी लक्ष्मण साहिबानी पुष्पेंद्र रावत राहुल राजा पंकज गुप्ता सतीश यादव रघुवीर कुशवाह अमित महाजन मुकेश यादव प्रवीण पाठक गौरव दांगी राजीव सेन परमानंद तिवारी राकेश साहू आकाश भार्गव सहित भाजपा जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी और युवा मोर्चा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे