विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
भिण्ड.desk/@www.rubarunewsworld.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड जे0के0 वर्मा के आदेशानुसार व अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड संजय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में शासकीय हाईस्कूल प्रतापपुरा एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जमसारा में पोस्को अधिनियम, बच्चों के अधिकार, संवैधानिक अधिकार एवं शिक्षा के अधिकार व मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्त्तव्यों तथा बालकों के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त दोनों शिविरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला न्यायालय भिण्ड देवेश शर्मा, के द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को विधिक जानकारी दिये जाने के साथ ही साथ 08 फरवरी को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स कमलकिशोर शर्मा, भूपेन्द्र कंजौलिया आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।