मध्य प्रदेश

विधायक ने सहयोग से सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> विजयपुर क्षेत्र के विधायक  सीताराम आदिवासी ने राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाये जाने एवं अनलाॅक के फलस्वरूप विशेष सावधनियां एवं आम जनता के व्यवहार परिवर्तन की आवश्कता को देखते हुए जिले में 15 अगस्त 2020 से सहयोग से सुरक्षा अभियान का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर ढेगदा से शुभारंभ किया।
विधायक  सीताराम आदिवासी ने कोविड सेंटर ढेगदा पर भर्ती मरीज  प्रशांत वैष्णव, कलेक्टर कार्यालय की कर्मचारी श्रीमती कुन्ती शाक्य से चर्चा कर कोरोना से सुरक्षित रहने की सलाह दी। साथ ही कोविड सेंटर के माध्यम से मिल रही सुविधाओ की जानकारी ली। तब दोनो मरीजो ने बताया कि प्रशासन की व्यवस्थाए ठीक है। साथ ही हमारे साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं तैनात अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अच्छा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि हमें निशुल्क दवाईयो के साथ त्रिकटू काढा भी पिलाया जा रहा है। साथ ही ताजा भोजन और नाश्ता की सुविधा दी जा रही है। हम प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओ से पूर्ण रूप से संतुष्ट है।
कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने ढेगदा कोविड सेंटर पर जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, मेंडीकल टीम और कोविड के मरीजो को राज्य शासन के सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सहयोग-सुरक्षा-संकल्प शपथ पत्र पढकर मैं आज देश के 74वे स्वतत्रता दिवस के पावन पर्व पर ये शपथ लेता हूॅ/लेती हूॅ कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मै स्वयं एवं अपने क्षेत्र में लोगो को मुॅह पर मास्क, दुपट्टा, रूमाल या कपडा बाॅधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में दो गज की दूरी रखने और बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करूगा।
इसी प्रकार कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव न रखते हुए-सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करूगा/करूगी। कोरोना से इस युद्ध में जो हमारी ढाल है। जैसे डाक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी एवं मैदानी कार्यकर्ता आदि, मैं हमेशा उनका सहयोग, समर्थन और सम्मान करूगा/करूगी। की शपथ दिलाई। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियो के शपथ पर हस्ताक्षर कराये।
विजयपुर क्षेत्र के विधायक  सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय, जिला ंपचायत के सीईओ  राजेश शुक्ल, डीएफओ कूनो  पीके वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीएल कुर्वे, एसडीएम  रूपेश उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष  अशोक गर्ग, श्योपुर विधायक के प्रतिनिधि  सिराज दाउदी एवं अन्य अधिकारियों ने ढेगदा कोविड सेंटर मेें भर्ती मरीजों के लिए चाय-नाश्ता, भोजन की स्टाॅफ रूम किचिन में व्यवस्थाओ का अवलोकन किया। साथ ही बन रहे खाने की गुणवत्ता देखी। जिस पर विधायक श्री सीताराम आदिवासी अन्य जनप्रतिनिधियो ने संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, सीईओ जिला पंचायत  राजेश शुक्ल, डीएफओ कूनो  पीके वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीएल कुर्वे, एसडीएम  रूपेश उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष  अशोक गर्ग, श्योपुर विधायक के प्रतिनिधि  सिराज दाउदी, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, जिला सशक्तिकरण अधिकारी  रिशु सुमन, कार्यपालन यंत्री पीएचई  संतोष श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल, कोविड प्रभारी डाॅ एसएन बिंदल, डीपीएम  सौमित्र बुधोलिया, तहसीलदार  राघवेन्द्र कुशवाह, नायब तहसीलदार कु. रजनी बघेल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।