रोहित मेडीकल ने पहुंचाई होम डिलेबरी दवायें
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना संक्रमण के खौफ से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन है इस संकट के दौर में देवदूत के रुप में सामने आये कोरोनावीरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर सिर्फ जीवन रक्षक बन गई। लॉकडाउन के चलते कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि सिर्फ घरों में रहे और दवाओं से लेकर राशन आदि होम डिलेबरी के माध्यम से मांगवायें। रविवार को गोपाल एंटरप्राइजेज को दवाओं की जरुरत पड़ी तो उन्होंने रोहित मेडीकल को फोन लगाकर इसके बारे में अवगत कराया। माधोगंज में स्थित रोहित मेडीकल के संचालक ने तुरंत एक घंटे में दवाएं पहुंचा दी।