रोटरी क्लब द्वारा दुकानदारों को 1500 मास्क का वितरण
बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनना अनिवार्य है, इसी दृष्टि से कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुये रोटेरी क्लब बून्दी द्वारा प्रिन्टेट मास्क के पैकेट्स आज इन्द्रा मार्केट एवं पुरानी मण्डी में एक एक दुकान पर जाकर वितरित किया गया । क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता ने बताया कि उक्त पैकेट्स में 4-5 मास्क का रखे हुये है, जिस पर कोरोना के जागरूकता संदेश प्रिन्ट किये हुये हैं। मास्क के पैकेट्स इन्द्रा मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष रोटेरियन मौजी नुवाल, उपाध्यक्ष रोटेरियन महेश बहैड़िया, क्लब सचिव नरेश जिन्दल द्वारा एक-एक दुकान पर जाकर किया गया ।
पूर्व में रोटरी द्वारा 1500 मास्क रोटरी परिवार के 100 सदस्यों के परिवारजनों को 10-10 मास्क प्रति रोटरी सदस्य व मीडियाकर्मियों को वितरित किये गये थे । अब रोटरी द्वारा सोमवार को कोटा रोड़ एवं अन्य बाजारों में दुकानदारों को मास्क का वितरण किया जायेगा ।