आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

रोग प्रतिरोधक क्षमता व जागरूकता वृद्धि हेतु

दतिया। @rubarunewsworld.com जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आयुष विभाग दतिया एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान (MHRC MP), मैटरनल हेल्थ राइट कैंपेन, जिला बाल अधिकार मंच (DCRF/CRO),  बचपन बचाओ आंदोलन (BBA), बाल श्रम उन्मूलन अभियान(CACL) आदि के संयुक्त तत्वावधान में होम्योपैथी/ आयुर्वेद दवा वितरण व सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित है।

इसी के तहत शहर के गांधी रोड तिगैलिया होते हुए अग्रवाल धर्मशाला व काले महादेव वाले रास्ते में रहने वाले निवासियों के घरों पर जाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया के मार्गदर्शन एवं सचिव श्री दिनेश खटीक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व डॉ एके खरे जिला आयुष अधिकारी के निर्देशन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण रामजी शरण राय वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं डॉ. भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी के नेतृत्व में किया गया साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में साथी लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई, सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए मास्क का उपयोग आवशयक रूप से करने हेतु समझाइश दी गई, बार बार साबुन से हाथ धोने की सलाह भी दी गई।

इस अवसर पर जिला आयुष जिला अधिकारी ए.के. खरे डॉ भारती बाथम आयुर्वेद अधिकारी, रामजीशरण राय जिला एमजीसीएस सदस्य एवं संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, सरदार सिंह गुर्जर सदस्य मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान, डॉ. बबीता बिजपुरिया सदस्य आस नेटवर्क, गोविंद विजपुरिया सदस्य जिला बाल अधिकार मंच, आयुष विंग की पंचकर्म सहायक शशि अहिरवार, राज किशोर कुशवाहा दवा साज, पीएलबी रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, शैलेंद्र सविता, अशोक शाक्य एवं पीयूष राय ने घर-घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा वितरण करते हुए समुदाय को आवश्यक परामर्श प्रदान किया।

उक्त कार्यक्रम लॉक डाउन होने के दिन से ही लगातार विभिन्न वार्डों में दवा वितरण के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया एवं आयुष विभाग के साथी स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान, जिला बाल अधिकार मंच, बचपन बचाओ अभियान आदि स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में अनवरत रूप से संचालित है उक्त जानकारी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था द्वारा दी गई।