राजस्थान

राजस्थान के प्रस्तावित चौथे टाइगर रिजर्व में खुद चलकर पंहुचा बाघ

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजस्थान के प्रस्तावित चौथे टाइगर रिजर्व बून्दी के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य में एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ गूंज उठी है। रविवार रात्रि को एक टाइगर खुद चलकर रामगढ़ अभयारण्य में पंहुच गया है। रामगढ़ में बाघ के पंहुचने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी सतर्क हो गए है तथा बाघ की निगरानी शुरू कर दी है। सोमवार को उपवन संरक्षक बीजू जॉय ने अभयारण्य का दौरा कर जायजा लिया तथा वनकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि बून्दी के रामगढ़ विषधारी सहित अन्य आरक्षित वन क्षेत्र को टाइगर रिजर्व बनाने की प्रक्रिया चल रही है और ऐसे में बाघ के खुद प्रस्तावित टाइगर रिजर्व में आना एक सुखद खबर है।

रामगढ़ में एक बाघ फिर स्वतः आया है जो बून्दी के साथ साथ पूरे हाड़ौती व राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह कोनसा बाघ है। अभयारण्य में फोटोट्रेप कैमरे लगाए गए हैं जिससे जल्दी पता चल पाएगा कि बाघ कोनसा है।
पृथ्वी सिंह राजावत
पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक बून्दी