राजस्थान

रश्मिका को मिला नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड……

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरुन्धन की कक्षा 8 की 12 वर्षीय बालिका रश्मिका बैरवा को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मदर्स डे के अवसर पर शांति फाउंडेशन इंडिया, स्वदेश संस्थान इंडिया और भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन ई कम्पटीशन मे रश्मिका द्वारा बनाई गयी पेंटिंग “मां” के लिए यह सम्मान दिया गया है।
रश्मिका बैरवा के पिता की एक दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी हैं और रश्मिका बैरवा सहित चार बहिनों की परवरिश इनकी माता द्वारा ही की जा रही हैं। इन्हें शिक्षा के लिए विद्यालय स्टाफ़ द्वारा गौद लिया हुआ है।