ताजातरीनराजस्थान

पशु पक्षियों की चहचहाहट से प्रकृति रहती है खुशनमा – शालिनी

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जो महत्व बच्चों के लिए मां का होता है वही महत्व पशु पक्षियों के लिए प्रकृति का होता है, ऐसा कहना है शालिनी विजय का। इन्होंने कहा कि पशु पक्षियों की चहचहाहट उनके खुश होने का प्रमाण है, जिससे प्रकृति भी खुशनुमा नजर आती है।

इस अवसर पर त्रिभुवन गौतम ने ग्रीष्मकाल में पशु पक्षियों के लिए जल सेवा की आवश्यकता बताते हुए इनके लिए नियमित दाने पानी का इंतजाम करने की अपील की। गौतम ने कहा कि हमारी संस्कृति मे हर दिन मदर्स डे होता है, यहाँ दिन की शुरुआत माता पिता के चरण स्पर्श से होती हैं।

मदर्स डे के मौके पर उमंग संस्थान द्वारा सेव बर्ड्स कार्यक्रम के तहत खोजा गेट रोड स्थित वैष्णो देवी मंदिर पर संस्कृति संस्था की शालिनी विजय के आतिथ्य में परिंडे लगाए गए।

वहीं खोजागेट स्कूल मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्रिभुवन गौतम तथा प्राचार्य राम प्रसाद सोमानी और गणपति सेवा आश्रम में ध्रुव व्यास तथा डॉ.कैलाश चन्द्र शर्मा के आतिथ्य में परिण्डे लगाए गए।

इस मौके पर सेव बर्ड्स कार्यक्रम के सह प्रभारी महावीर सोनी,  एजुसेल के प्रभारी कुश जिन्दल, नमिता जिन्दल, रजिया खातून, अनिता, राशि माहेश्वरी, जसपाल सिंह गिल मौजुद रहे।

जन्म दिवस पर परिण्डे बाँध सेवा का संकल्प लिया…….

इसी प्रकार कार्यक्रम प्रभारी अनुराधा जैन तथा रजिया खातून के नेतृत्व मे एडवोकेट श्याम सुन्दर जैन तथा लईकुद्दिन ने अपने जन्म दिवस पर पक्षियों के सेवार्थ परिण्डे लगा कर नियमित सारसम्भाल और दाने पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया। यहाँ पर एडवोकेट संजय कुमार जैन, लोकेश जैन , महिला अधिकारिता अधिकारी भेरू प्रकाश नगर,कैलाश चंद जैन, लोकेश उपस्थित रहे।