युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
श्योपुर/बड़ोदा.Desk/ @www.rubarunews.com-बड़ौदा तहसील के ग्राम पंचायत अलापुरा में एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी पर लटक गया मृतक का नाम सतीश बैरवा पुत्र रामगोपाल बैरवा उम्र22 जाति बैरवा निवासी अलापुरा बीती रात्रि अपने ही घर के आगे खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक के भाई महेंद्र बेरवा ने बड़ौदा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई हैं।मृतक ने किन कारणों से फाँसी लगाई अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
इनका कहना है
युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई है उसकी जांच की जा रही है।
नगर निरीक्षक मनोज झा थाना बड़ौदा