मध्य प्रदेश

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत : चित्रकला/ स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

दतिया.RamjisharanRai/@www.rubarunews.com-समुदाय में बेटियों के प्रति भेदभाव मिटाने व उन्हें समान अधिकार दिलाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चित्रकला/ स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 11अशासकीय विद्यालयों में गया। आयोजित चित्रकला / स्लोगन प्रतियोगिता जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सिंह अम्ब के निर्देशन में किया गया।

आयोजक संस्था स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आजाद इंटर कॉलेज, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, होलीहार्ट पब्लिक स्कूल, अनूप स्कूल, द इंटरनेशनल स्कूल, संत रविशंकर पब्लिक स्कूल, ओमकार पब्लिक स्कूल, भास्कर पब्लिक स्कूल, स्वामीजी महाराज स्कूल, लिटिल स्टार स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर 11अशासकीय विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

सामाजिक कार्यकर्ता व जिला बाल अधिकार मंच सदस्य सरदारसिंह गुर्जर ने बताया कि दिनाँक 23 जनवरी 2020 को द होलीहार्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ठंडी सड़क में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया जावेगा। सभी प्रतियोगिता आयोजित करने वाले विद्यालयों में विभागीय हेमंत नामदेव, राजीव चौबे, यशदीप राजपूत व संस्था के अशोककुमार शाक्य एमएचआरसी, आयुष राय, अभय दांगी, पीयूष राय, शिवम बघेल साथियों ने जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की व्यापक जानकारी दी साथ ही आयोजन में सहयोग प्रदान किया। अशोककुमार शाक्य सदस्य मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान एवं प्रतिमा पाठक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

सरदारसिंह गुर्जर ने जेण्डर भेद को समाप्त करने की अपील की। अशोक शाक्य ने बेटा बेटी को संपत्ति में समान अधिकार देने की जरूरत है। संतोष उपाध्याय आजाद इंटर कॉलेज, रसीद खान लक्ष्य स्कूल, अनुभव राय होलीहार्ट, अशोक यादव सरस्वती ज्ञान मंदिर, अनूप श्रीवास्तव अनूप स्कूल, पचौरी जी संत रविशंकर, ओमकार सोनी आदि ने विचार व्यक्त किए। ऊक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com